बागपत, जनवरी 6 -- बिनौली। जिवाना गुलियान गांव में घर के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के परिवार के लोगों में संघर्ष । जिसमें एक पक्ष से एक युवती सहित दो लोग घायल हो गये। सतपाल और रामपाल दोनों भाइयों का एक घर के हिस्से के बंटवारे को लेकर झगड़ा चल रहा हैं। दोनों में आये दिन कहासुनी गाली गलौज होती रहती हैं। इसी विवाद को लेकर मंगलवार को दोनों भाइयों के परिवार के लोगों में संघर्ष मारपीट हो गयी। जिसमें सतपाल पक्ष से इसकी पत्नी शिवानी और पुत्र अंकुर, गौतम घायल हुये हैं। सतपाल ने थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की हैं। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बिनौली पर भर्ती कराया गया। यहॉ से अंकुर और गौतम को जिला अस्पताल बागपत के लिए रेफर किया गया हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...