प्रयागराज, सितम्बर 23 -- फूलपुर थाना क्षेत्र के उसरी मेहंदीपुर गांव में एक युवक का शव मंगलवार को उसके मकान के पीछे खेत में मिलने से खलबली मच गई। परिजनों ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फूलपुर के मेहंदीपुर गांव के मूलनिवासी मियादीन कुछ साल से मैलहन गांव के सोनखरी मौजा में मकान बनवाकर पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं। हालांकि मियादीन का बेटा 26 वर्षीय सुरेंद्र अपने एक भाई के साथ उसरी मेहंदीपुर के मकान में रहकर ईंट भट्ठों में भूसा सप्लाई करने का काम करता था। कुछ ग्रामीण मंगलवार की सुबह खेत की ओर गए तो चरी और धान की फसल के बीच सुरेंद्र का शव मिला। घर से मात्र 50 मीटर दूर शव मिलने की जा...