हाजीपुर, अगस्त 12 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। बिदुपुर थाने के पानापुर सूखानन गांव में सोमवार की देर रात दरवाजे पर शव रखकर कुछ लोग फरार हो गए। यह जानकारी गांव वालों मिली तो अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर बिदुपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इंक्वेस्ट बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक शिवम यादव उर्फ बांके गांव के शंकर यादव का पुत्र था। मिली जानकारी के अनुसार शिवम यादव इन दिनों पासवान चौक के समीप डेरा लेकर पत्नी के साथ रहता था और जढ़ुआ में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। सोमवार की रात कुछ लोग पिकअप पर उसका शव लेकर आए और दरवाजे पर उतार कर चले गए l थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया है कि युवक की संदेहास्पद मौत हुई है। परिजन अबतक आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने या पोस्टमार्टम के बाद आगे की जांच की जाएगी।

हि...