सिद्धार्थ, अगस्त 4 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी कस्बे के पंतनगर वार्ड निवासी एक अधेड़ की रविवार को घर के पास स्थित गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया। कस्बे के पंतनगर वार्ड निवासी रोहित (50) पुत्र जोखन घर के पास स्थित गड्ढे के पास रविवार को किसी काम से गए थे। अचानक फिसल कर गड्ढे में चले गए और डूब गए। जब परिजनों को यह जानकारी हुई तो परिजन और आसपास के लोग गड्ढे में घुसकर तलाशना शुरू कर दिए। आधे घंटे बाद रोहित को गड्ढे से निकाल कर परिजन संयुक्त अस्पताल बांसी ले गए जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर आ गए। सूचना मिलने पर घर पर पहुंचे तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव और नायब तहसीलदार महबूब आलम ने परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए काफी समझाया पर परिजन ...