सोनभद्र, अगस्त 27 -- म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा में मंगलवार को घर के सामने खडे़ ट्रैक्टर से चोरों ने बैटरी चोरी कर लिया। वाहन स्वामी अजीत जायसवाल ने बताया कि दो महीने पहले मैंने अपने ट्रैक्टर में नया बैटरी लगाया था। दो दिन पहले घर के पास ट्रैक्टर लाकर खड़ा किया था। सुबह जब ट्रैक्टर के पास गया तो देखा कि बैटरी गायब है। उन्होंने म्योरपुर थाने में लिखित तहरीर देकर बैटरी चोरी की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर कमल नयन दुबे ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है। कस्बा के सभी लोग सीसी कैमरा को लगवाने का प्रयास करे। इससे चोरी की घटना में कमी आएगी। शीघ्र ही बैटरी चोरी की घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...