मुरादाबाद, जुलाई 11 -- नागफनी थाना क्षेत्र में चोरों ने घर के पास खड़ा ई-रिक्शा चोरी कर लिया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना नागफनी के दौलतबाग निवासी सतीश ई-रिक्शा चलाता है। सतीश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिन वह अपना ई-रिक्शाघर के पास गली के मोड़ पर खड़ा कराके खाना खाने चला गया। खाना खाकर लौटा तो ई-रिक्शा गायब था। आरोप लगाया कि किसी ने ई-रिक्शा चोरी कर लिया है। एसएचओ नागफनी सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...