मुंगेर, नवम्बर 29 -- मुंगेर, निज़ संवाददाता। पूरबसराय निवासी संगीता कुमारी ने पूरबसराय थाना में आवेदन देकर घर के बाहर पार्किग मे लगे बोलेरो वाहन चोरी की शिकायत दर्ज कराई है । वाहन मालिक संगीता देवी ने आवेदन में बताया कि गुरुवार की रात वह शादी समारोह से लौटने के बाद गाड़ी को लॉक कर घर के पार्किंग में लगवाया था।शुक्रवार की सुबह जब ड्राइवर गाड़ी निकालने पार्किंग पहुंचा तो वाहन गायब था। पूरबसराय थाना अध्यक्ष सौरव कुमार ने बताया कि शिकायत के आलोक में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच मे जुट गई है । चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...