देवघर, नवम्बर 11 -- देवघर,प्रतिनिधि रिखिया थाना क्षेत्र के भुरभुरा चौक अवस्थित एक घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है। इस संबंध में पीड़ित मनोज कुमार भगत, पिता स्वर्गीय कृष्ण मोहन भगत ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में जिक्र है कि उनकी सुपर स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल संख्या जेएच- 15-के- 1570 घर के दरवाजे पर खड़ी थी, जिसे चोरी कर ली गयी। जिक्र है कि पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई है। फुटेज में रात के करीब 10 बजकर 2 मिनट 30 सेकेंड पर अज्ञात व्यक्ति को उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाते देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...