कन्नौज, दिसम्बर 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला रामनगर में घर के बाहर दरवाजे पर खड़ा ई-रिक्शा चोरों ने पार कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत की, लेकिन पुलिस में कोई सुनवाई नहीं की पीड़ित अपनी मां के साथ एसपी से मिला और न्याय की गुहार लगाई। नगर के मोहल्ला रामनगर निवासी निर्मला देवी पत्नी रमेशचंद्र ने बताया कि उसके बेटे गोविंद ने फर्रुखाबाद दालमंडी निवासी राजेश कुमार से सेकेंड हैंड ई-रिक्शा खरीदा था। जिसे चलकर वह किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। 19 दिसंबर को उसके बेटे ने घर के बाहर ई रिक्शा खड़ा कर दिया और सोने चला गया। सुबह जब आंख खुली और घर के बाहर आकर देखा तो दरवाजे पर खड़ा ई-रिक्शा गायब था। काफी तलाश के बाद भी कहीं कोई पता नहीं चला। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई भी सुनवाई नहीं की। तब मजबूर हो...