सहारनपुर, नवम्बर 10 -- बेखौफ चोरों ने महानगर में आतंक मचा रखा है। बेहट रोड निवासी कारोबारी के घर हुई चोरी का अभी पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि चोरों ने कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की ब्रह्मपुरी कॉलोनी में मकान के ताले तोड़कर नगदी और लाखों रुपये के जेवरात उड़ा लिए। मकान मालिक परिवार के साथ देहरादून गया हुआ था। पुलिस ने मौके पर जांच की। पीड़ित ने कोतवाली सदर बाजार में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर चोरों को पकड़ने की मांग की है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की ब्रह्मपुरी कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश शर्मा के मुताबिक वह अपने बेटे के पास 31 अक्टूबर को परिवार के साथ देहरादून चले गए थे। घर में कोई नहीं था। रविवार रात पड़ोसी अभिषेक शर्मा ने घर में चोरी हो जाने की सूचना फोन पर उन्हें दी। घर वापस आकर देखा तो मकान के ताले टूटे पड़े थे। अंदर जाकर...