फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 20 -- राजेपुर। घर के कमरे में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना को देखते हुये पुलिस की टीम मौके पर पहंुुची और जांच की। घटना के पीछे परिवारिक विवाद सामने आ रहा है। कुसमापुर गांव निवासी 35 वर्षीय दिनेश जाटव ने अपने घर के कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी गयी। इस पर राजेपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में ले लिया गया है। उसके पांच छोटे बच्चे हैं। परिजनों को ढांढस बंधाया जा रहा है। पूर्व में भी विवाद की जानकारी आयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...