टिहरी, मई 31 -- निर्माणाधीन देवप्रयाग-धरी नाईं-पौड़ी मार्ग पर लोनिवि की लापरवाही से कोठी गांव में पीपल का भारी पेड़ एक घर के ऊपर भरभराकर गिर गया। जिसमें महिला सहित तीन लोग इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। पेड़ गिरने से घर का ऊपरी हिस्सा और गोशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बीते शुक्रवार की शाम बदरीनाथ धाम के तीर्थपुरोहितों के गांव कोठी में उस समय हड़कंप मच गया जब तीन सौ साल पुराना पीपल का भारी पेड़ अचानक भरभराकर एक घर के ऊपर गिर गया। घटना के समय घर के आंगन में शांतिप्रकाश ध्यानी, उनकी पत्नी गुड्डी देवी और जानकी वल्लभ बलूनी खड़े थे। तीनों ने तुरंत दौड़कर अपनी जान बचाई। मगर पेड़ से तीन मंजिला घर की छत, रेलिंग, दीवार और गोशाला क्षतिग्रस्त हो गए। ग्राम प्रधान गजपाल सिंह कोहली की सूचना पर राजस्व विभाग, पुलिस और लोनिवि की टीम मौके पर पहु...