रामनगर, अगस्त 3 -- रामनगर। रेलवे पड़ाव स्थित एक घर की छत पर ड्रोन उड़ने से हड़कंप मच गया। मामले में पुलिस ने ड्रोन कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। रविवार को एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे पड़ाव निवासी सुरेश जौहरी की छत पर ड्रोन पड़ा है। काफी देर तक ड्रोन मोहल्ले में ही उड़ता रहा। उन्होंने बताया कि इसकी जांच की गई है। बताया कि वह प्लास्टिक का नकली ड्रोन पड़ा था। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...