लखीमपुरखीरी, फरवरी 23 -- कस्बे के खजुरिया रोड पर जितेंद्र मद्देशिया के घर के बाहर खड़ी बाइक चोर चुरा ले गए। आस पास खोजबीन के बाद भी जब बाइक का पता नहीं चल सका तो मामले की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित जितेंद्र मद्देशिया पुत्र मेनेजर मद्देशिया ने बातया कि प्रतिदिन की तरह उन्होंने शुक्रवार की रात को भी घर के बाहर ही बाइक खड़ी कर दी थी। सुबह जब बड़े भाई उठे तो बाइक घर के बाहर ही थी लेकिन करीब साढ़े पांच बजे के बाद जब बाहर आया तो उसे बाइक गायब मिली। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...