बिहारशरीफ, अप्रैल 10 -- घर के आगे से अमीन की बाइक चुरायी शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के मकदुमपर मोहल्ले से चोरों ने एक अमीन के घर के आगे लगी बाइक उड़ा ली। पीड़ित अमीन सौरव कुमार द्वारा सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने बताया कि वह मूल रूप से सुपौल जिला के रहने वाला है। फिलहाल बरबीघा अंचल कार्यालय में अमीन के पद पर कार्यरत है और शहर के मकदुमपुर में किराये के मकान में रहता है। प्रतिदिन की तरह बाइक को घर के आगे खड़ी की थी। सुबह में बाइक गायब थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...