गिरडीह, नवम्बर 10 -- खोरीमहुआ। घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के पिपराकोनी गांव में शनिवार रात एक घर से बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी हो गई। इस संबंध में पीड़ित सिकंदर यादव ने घोड़थम्बा ओपी में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया गया कि 08 नवम्बर की रात उनके घर के आंगन में खड़ी उनकी बुलेट को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार बुलेट जेएच 12 पी 9599 काली रंग की है। घटना के बाद पूरे गांव एवं आसपास काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...