रांची, सितम्बर 30 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तपकरा थाना क्षेत्र के कमडा गांव निवासी रंजन महतो की एक साल की बेटी मनीषा कुमारी मंगलवार दोपहर से अचानक गायब हो गयी। मां रीना देवी ने बताया कि बेटी घर के बाहर खेल रही थी। मां किमी काम से घर के अंदर चली गयी। बाहर निकली तो बच्ची नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाया। परिजन बच्ची के नहीं मिलने से काफी परेशान हैं। परिजनों ने तपकरा थाना को बच्ची के गायब होने की सूचना दे दी है। पुलिस खोजबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...