सुल्तानपुर, अगस्त 20 -- कुड़वार, संवाददाता कमरे के अन्दर पंखे के हुक के सहारे युवक का शव लटका देख परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के तिवारी पुर मठिया मजरे कुड़वार ग्राम पंचायत से जुड़ा है। जहां गांव निवासी चंद्रेश श्रीवास्तव(28) पुत्र राकेश कुमार श्रीवास्तव सोमवार रात को भोजन के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब युवक सोकर काफी देर तक नहीं उठा तो उसकी मां ने उसे बुलाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। काफी देर तक परिजनों ने उसे जगाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा तो युवक पंखे में दुपट्टे के सहारे लटका मिला। जिसकी सूचना युवक के पिता ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा की कार्यवाही की। मृतक की...