बलिया, दिसम्बर 6 -- भीमपुरा (बलिया)। घर के अंदर से चोर बाइक उड़ा ले गये। खोजबीन के बाद भी जब गाड़ी का सुराग नहीं लगा तो पीड़ित ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। गौरा पतोई निवासी बेचन प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि मोटरसाइकिल घर के अंदर खड़ी थी। सुबह वाहन गायब था। इसके बाद आसपास गाड़ी की तलाश की गयी, लेकिन पता नहीं चल सका। इसके बाद मामले से पुलिस चौकी को अवगत कराया गया। इलाके में वाहन चोरी की कुछ दिनों के अंदर कई घटनाएं हो चुकी है। इसके चलते लोगों में दहशत है। एसओ अखिलेश चंद पांडे का कहना है घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...