बुलंदशहर, नवम्बर 5 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गुठावली खुर्द से चोरों ने एक घर की बाउंड्री से भैंसा चुरा लिया। देहात पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में नई मंडी क्षेत्र के गांव गुठावली खुर्द निवासी पीड़ित अजयपाल सिंह ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें पीड़ित ने बताया कि 6 अक्तूबर को वह अपने परिजनों के साथ घर में सोए हुए थे। उनके घर की बाउंड्री हो रही है, किंतु उस पर गेट नहीं चढ़ा है। बाउंड्री के अंदर दो भैंस, एक गाय, एक भैंसा और दो कटरे भी वहीं बंधे हुए थे। आरोप है कि रात के वक्त अज्ञात चोर उसके घर की बाउंड्री में घुसकर एक भैंसा चुराकर ले गए। भैंसे की कीमत करीब 65 हजार रुपये है। घटना की सूचना एवं तहरीर नई मंडी पुलिस को दी गई, किंतु चोरों का पता नहीं चल सका है। देहात...