प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 10 -- रात में खाना खाकर कमरे में सोने गए युवक का शव सुबह फंदे से लटकता पाया गया। पुलिस ने शव उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के साथ परिजन भी युवक की मौत को आत्महत्या मान रहे हैं। चर्चा है कि पत्नी से अक्सर फोन पर कहासुनी की भी हो रही थी। लीलापुर थाने के रामपुर भेड़ियानी निवासी रामप्यारे रजक दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। उसका छोटा बेटा भी बाहर रहकर नौकरी करता है। घर पर बड़ा बेटा 27 वर्षीय लवकुश रजक अपनी मां के साथ रहता था। वह खेती करता था। उसकी पत्नी से अक्सर कहासुनी होती थी। 15 दिन पहले पत्नी सविता मायके चली गई थी। घर पर लवकुश व उसकी मां ही थी। शुक्रवार रात लवकुश खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया। सुबह काफी देर तक नहीं उठा तो मां ने आवाज दी। इसके बाद भी नहीं उठा तो उसने देखा कि वह छत के चुल्ले में स...