जौनपुर, नवम्बर 28 -- सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जमुआ हसनपुर गांव में गुरुवार की रात घर के कमरे में एक 22 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के स्व. भोलानाथ यादव का दूसरे नंबर का बेटा अनीश अपने पक्के मकान के कमरे में अंदर से कुंडी बंद कर सोया था। शुक्रवार सुबह उसकी मां गीता देवी कमरे के पास जाकर जगायी तो कोई आवाज नहीं आई। वह पड़ोसियों की सहायता से कमरे की खिड़की खुलवाकर देखी तो अनीस का शरीर फंदे के सहारे लटक रहा था। यह देखते ही उसकी मां दहाड़ मारकर रोने लगी। रोते हुए उसने बताया कि रात में उसने चाय पीकर आराम करने की बात की थी। खाना भी नहीं खाया था। मुंबई में रह रहे बड़े भाई आशीष से रात में ब...