लखीमपुरखीरी, अगस्त 5 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव सुहेला में 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत की वजह साफ नहीं हो सकी। पुलिस जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के ग्राम सुहेला निवासी शोभाराम का 23 वर्षीय पुत्र अमित कुमार पिछले कुछ समय से तनावों से जूझ रहा था। मानसिक रूप से व्यथित अमित ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने जब सुबह उसे नहीं देखा तो चिंता हुई। जब कमरे में गए तो अमित को फंदे पर लटका देख घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...