फतेहपुर, अप्रैल 24 -- फतेहपुर। शहर के सिविल लाइन नवैया रोड निवासी अधिवक्ता के यहां हुई चोरी का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख 27 हजार रुपया, चांदी के दो सिक्के, सोने के दो जोड़ी टप्स, मोबाइल बरामद किया है। घटना उस वक्त हुई थी जब अधिवक्ता परिवार सहित मनाली में घूम रहे थे। सीओ सिटी सुशील द्विवेदी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जब अधिवक्ता अपने परिवार के साथ मनाली गए हुए थे तभी 14 अप्रैल की रात्रि घर के पीछे की खिड़की तोड़कर चोर घर से नगदी और जेवर चुराकर रफूचक्कर हो गए थे। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो संदिग्ध दिखाई दिए। जिनकी पहचान अधिवक्ता ने अपने यहां पुताई का काम कर रहे मजदूरों के रुप में की। पुलिस टीमो...