धनबाद, दिसम्बर 4 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। जोगता थाना क्षेत्र के जोगता/टाटा भेलाटांड़ मुख्य मार्ग के टाटा सिजुआ एक नंबर के समीप बुधवार की देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक आवास के बाहरी हिस्से में टकरा गई। दुर्घटना में कार में सवार तीन युवक घायल हो गए। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार नंबर जेएच 01 डी 1141 काफी तेज रफ्तार से जोगता से टाटा भेलाटांड़ की ओर जा रही थी। कार में चालक सहित तीनों सवार नशे में थे। इस दौरान टाटा सिजुआ एक नंबर के समीप चालक ने अपना संतुलन खो दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर जोगता पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घायलों की पहचान बोकारो जिला के चास पुपनकी के सुजि...