कानपुर, जून 20 -- बिधनू, संवाददाता। बिधनू सपई गांव में बुधवार रात एक किसान के घर में पीछे की दीवार में सेंध लगा घुसे चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर नगदी समेत 4 लाख रुपये का माल पार कर दिया। घटना के वक्त किसान भाई समेत रिश्तेदारी में गए हुए थे। घर में बुजुर्ग माता-पिता थे। गुरुवार को घर लौटे किसान ने पुलिस को तहरीर देने के साथ ही गांव के दो युवकों पर आशंका जताई है। सपई गांव निवासी पारुल सिंह ने बताया कि बुधवार को वह छोटे भाई संग रिश्तेदारी में बाहर गए थे। घर में बुजुर्ग पिता इंद्र प्रताप सिंह व माता निशा थी। देर रात चोर मकान में घुसे चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखी 15 हजार की नगदी व चार लाख के जेवर चुरा लिए। जाते समय चोर बाहर से कुंडी भी लगा गए। सुबह बुजुर्ग माता-पिता की नींद खुली तो छत से आवाज लगाकर पड़ोसियों से कुंडी ...