सिमडेगा, अगस्त 28 -- कोलेबिरा,प्रतिनिधि। प्रखंड के ब्रसलोया पंचायत स्थित बेलोटोली गांव में घर का दिवार गिरने से एक महिला घायल हो गई। बताया गया कि गांव निवासी कुंती देवी नामक महिला अपने घर में बकरियो को जगह दे रही थी। इसी क्रम में अचानक घर की एक दिवार गिर गई, जिससे कुंती देवी दिवार के मलबे में दब कर घायल हो गई। आस पास के लोगो के द्वारा दिवार के मलबे का हटाकर कुंती को निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...