नोएडा, सितम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा। जेवर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात घर की छत पर सो रही युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जेवर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी जुनैद और नाजिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पिता का आरोप है कि मंगलवार की रात उनकी बेटी घर की छत पर सो रही थी। दोनों आरोपी आधी रात को घर की छत पर पहुंचे और पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने पर दोनों गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...