हापुड़, दिसम्बर 26 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बझैड़ा खुर्द में मकान की छत पर खेल रही एक बच्ची को पड़ोसी ने छत से नीचे फेंक दिया। जिसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले में बच्ची के परिजन ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव बझैड़ा खुर्द निवासी सुरेश ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 25 दिसंबर की शाम को उनकी 11 वर्षीय बेटी कृतिका बच्चों के साथ छत पर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला एक युवक छत पर आ गया। आरोप है कि पड़ोसी ने उनकी बच्ची को छत से नीचे फेंक दिया। बच्चों का शोर सुनकर पड़ोसी मौके से फरार हो गया। इस वारदात में उनकी बेटी को काफी गंभीर चोट लगी हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...