पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। कहते हैं अगर इरादा मजबूत हो तो रास्ते अपने आप बन जाते हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण है पूर्णिया की जया सहाय, जिन्होंने कोविड के दौरान घर में रहकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की और अब देश की सबसे कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की है। 28 अक्टूबर को जारी यूपीएससी की दूसरी सूची में जया का नाम शामिल हुआ। यह उनका तीसरा प्रयास था। लेकिन इस सफलता के पीछे है सालों की मेहनत, अनुशासन और खुद पर भरोसा। राजेन्द्रनगर मधुबनी निवासी जया सहाय स्वर्गीय अधिवक्ता विश्वनाथ सहाय की पोती हैं। उनके पिता मृत्युंजय सहाय और माता सुमन सहाय दोनों सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी हैं। परिवार ने हमेशा बेटी को आगे बढ़ने की आजादी दी और जया ने उस भरोसे को सफलता में बदल दिया। लॉ विषय को अपना वैकल्पिक विषय बनाकर उन्होंने दिल्ली विश्वविद्...