देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के रांगा मोदीचक गांव निवासी कांग्रेस यादव ने मोबाइल चोरी की शिकायत थाना में दर्ज कराई है। बताया कि सोमवार देर रात घर में खिड़की के पास मोबाइल रखकर सोया था। उसी दौरान रात में चोर ने खिड़की के माध्यम से उसकी मोबाइल चोरी कर ली। उल्लेख किया है कि चोरी गयी मोबाइल में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, पहचान पत्रों की कॉपी और व्यक्तिगत जानकारियां सुरक्षित थीं, जिनका गलत उपयोग अपराधी कर सकते हैं। पुलिस से शीघ्र मोबाइल बरामद कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...