नोएडा, फरवरी 15 -- ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कस्बे में शुक्रवार की रात बारात देखने के लिए घर से निकली पांच वर्षीय बच्ची रास्ता भटक गई। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला। घबराए हुए परिजनों ने तुरंत थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महज दो घंटे में बच्ची को ढूंढ निकाला। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया एक पांच वर्षीय बच्ची अपने मामा के घर आई हुई थी। शुक्रवार की रात बच्ची घर के बाहर से निकल रही बारात देखने लगी। इसी बीच बच्ची बारात के साथ-साथ कुछ दूर आगे निकल गई और घर का रास्ता भटक गई। परिजनों ने बच्ची को इधर-उधर काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना सूरजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी ...