बक्सर, मार्च 8 -- छानबीन परिवार के सभी लोग रिश्तेदार के यहां गए थे जनेऊ समारोह में भाग लेने घर सूना देख बनाया निशाना, घर के अंदर आलमीरा व बक्सा तोड़ चोरी डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव स्थित एक मकान का दरवाजा तोड़ गुरुवार की रात चोरों ने लगभग 15 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ली। चोरी की घटना में अभीतक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कमलेश पाठक का परिवार रिश्तेदार के घर जनेऊ समारोह में शामिल होने बक्सर के चरित्रवन गया था। पूरा घर खाली था। घर खाली देख चोरों ने इसे अपना निशाना बना लिया। पुलिस को दिए गए आवेदन में गृहस्वामी ने कहा है कि जब शुक्रवार को घर पहुंचे, तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। घर के भीतर आलमीरा और बक्सा तोड़ चोर टीका, नथिया, झुमका, अंगूठी, मंगलसूत्र, कमरपेटी...