मधेपुरा, अप्रैल 18 -- घर का ताला तोड़ कर 20 लाख की चोरी घर में ताला लगा कर बेटी की शादी में गए थे परिवार के लोग वापस लौटने पर घर में चोरी होने का लोगों को चला पता फोटो सिंहेश्वर, निज संवाददाता सिंहेश्वर के मल्लिक टोला में घर का ताला तोड़ कर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर से नकदी सहित करीब 20 लाख रुपये के सामानों की चोरी होने की बात कही जा रही है। घर में ताला लगा कर परिवार के लोग बेटी की शादी करने गए थे। बताया गया कि मल्लिक टोला निवासी विजय कुमार उर्फ पप्पू मंडल के घर में बुधवार की रात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि विजय कुमार की बेटी की शादी सिंहेश्वर के अपूर्वा विवाह भवन में थी। रात करीब साढ़े दस बजे वे परिवार और रश्तिेदारों के साथ घर में ताला लगाकर शादी समारोह में गए थे। सुबह करीब छह बजे लौटने पर घर का ताला ...