बगहा, नवम्बर 19 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया प्रखंड परिसर के नजदीक अज्ञात चोरों ने शुक्लटोला निवासी दीपक कुमार शुक्ला के बंद घर में मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों रुपए के स्वर्ण आभूषण और नकदी की चोरी कर ली। घटना सोमवार देर रात की है। थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि चोरी की घटना में गृहस्वामी के छोटे भाई सूरज कुमार (38) की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी है। तकनीकी शाखा की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की पहचान की जा रही है। थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार चनपटिया के शुक्लटोला निवासी दीपक कुमार शुक्ला का प्रखंड परिसर के नजदीक दो मंजिला घर है। गत 16 नवंबर की दोपहर वह अपना घर बंद करके बेटे के पास बेंगलुरु चले गए। मंगलवार की सुबह उन्हें पड़ोसी से घर का मुख्य दरवाजा खुलने और ताला टूटने...