रांची, नवम्बर 12 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिरका में रामसागर महतो के घर दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी 55 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल चुरा लिया। घटना बुधवार की दोपहर एक बजे की है। रामसागर महतो सेटरिंग मिस्त्री का काम करता है। वह काम करने गया था और पत्नी सब्जी बेचने अनगड़ा साप्ताहिक बाजार और बच्चे स्कूल गए थे। इस मामले में अनगड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...