मोतिहारी, जुलाई 15 -- बंजरिया। चिलवनिया छठ घाट के समीप अज्ञात चोरों ने रविवार की रात एक घर को अपना निशाना बनाया है । गृह स्वामी राजन कुमार ने बंजरिया थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी। आवेदन में पांच लाख के सामान की चोरी बतायी गयी है। बताया कि वे शुक्रवार को अपने भाई के पास दिल्ली गए हुए थे। जब वे सोमवार कि सुबह अपने घर आए तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। घर में प्रवेश करने के बाद उन्होंने देखा कि तीन गोदरेज को तोड़कर चोर ने आभूषण की चोरी कर ली थी। जबकि आभूषण का डब्बा वहीं बिखरा पड़ा था । बंजरिया पुअनि त्रिभुवन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है । चोर को जल्द से जल्द पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...