आजमगढ़, जुलाई 6 -- लाटघाट/सगड़ी, हिंदुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के काजी की डिघवनिया गांव में शनिवार की रात में ताला तोड़कर चोर 15 हजार रुपये नगदी सहित करीब पांच लाख का जेवर लेकर फरार हो गए। घटना के समय परिवार के लोग रात में घर में ताला बंद कर ताजिया देखने के लिए गए थे। घर लौटने पर रविवार की भोर में जानकारी हुई। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के काजी की डिघवनिया गांव निवासी जगन्नाथ प्रजापति ने बताया कि शनिवार की रात करीब 10.30 बजे घर में ताला बंद कर परिवार के साथ गांव में ताजिया देखने के लिए गए थे। परिवार के लोग रविवार की भोर में चार बजे घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजा पर लगा ताला कटा पाया। घर के अंदर रखे सामान बिखरे हुए थे, घर के भीतर की स्थिति को देख कर परिवार के लोगों के होश उड़ गए। घर के भीतर बक्सा और आलमारी का लॉक टूटा था, सामान बिखरा हु...