देवघर, मई 26 -- सारठ,प्रतिनिधि। अंचल क्षेत्र के शिमला पंचायत अंतर्गत करमचंद गांव में शनिवार देर रात को अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर दो बैलों का चोरी कर लिया। इस बाबत पीड़ित उमेश सोरेन ने कहा कि रोज कि तरह अपने बैल को गौशाला में बांधकर सो गए थे। सुबह उठकर मवेशी को बाहर निकालने गए तो गौशाला का ताला टूटा हुआ था एवं वहां से दोनों बैल गायब पाया। उसके बाद आसपास काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर रविवार को सिमरामोड़ हटिया में भी खोजबीन किया। बावजूद कहीं कुछ पता नहीं चलने के बाद चितरा थाने में लिखित शिकायत देकर पुलिस से बैलों का खोजबीन करने की गुहार लगाया है। वहीं किसान ने कहा कि बैल के माध्यम से ही पूरी खेती करते थे और खेती के पूर्व बैल चोरी हो जाने से उनके समक्ष खेती करने की विकट समस्या उत्तपन्न हो गई है। बताते चलें कि क्षेत्र म...