काशीपुर, अगस्त 30 -- काशीपुर, संवाददाता। काशीपुर में बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने 2 लाख की नकदी समेत हजारों के चांदी के आभूषण उड़ा दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चामुंडा विहार निवासी रवि कृष्ण गर्ग पुत्र स्वर्गीय गोपाल कृष्ण गर्ग ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि कि वह बीते 22 अगस्त को किसी काम से परिवार समेत हैदराबाद गया था। जब वह 26 अगस्त को वापस आया, तो उसके घर के तले टूटे हुए थे और कमरों का सारा सामान बिखरा हुआ था। जहां पर घर से चांदी के बर्तन, चांदी की पायल, चांदी की मूर्ति तथा 10 ग्राम सोना, लगभग Rs.2 लाख की नकदी गायब थी। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अब चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...