लोहरदगा, मई 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के जूरिया गांव निवासी सरस्वती उरांव में सदर थाना में आवेदन देकर अपने घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की शिकायत दर्ज कराया है। सरस्वती ने बताया कि रात वह अपने घर के बगल वाले घर में सोई हुई थी। जब सुबह चार बजे वह अपने घर पहुंची तो देखा कि घर का सारा सामान चोरी हो चुका है। चोरों के द्वारा उनके घर से एलईडी टीवी, पंखा, 10 बोरी धान, तीन बोरी चावल, 15 हजार रुपए नकद के साथ घर के अधिकांश सामान चोरी कर लिए गए है। उन्होंने थाना प्रभारी से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और सामान वापस दिलाने का आग्रह किया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...