धनबाद, दिसम्बर 6 -- धनबाद। गांधी नगर की हल्दी पट्टी में घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली गई। पीड़िता रंजू देवी ने धनसार थाने में घटना की शिकायत की है। पुलिस को बताया कि वे 30 नवंबर को डेहरी-ऑन-सोन में एक रिश्तेदार की शादी में गई थीं। चार दिसंबर को जब वे घर लौटीं तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था। कमरे में सामान बिखरे पड़े थे। अलमारी और बक्से टूटे थे। साथ ही नकद और जेवरात गायब थे। रंजू देवी की शिकायत पर धनसार थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...