बगहा, दिसम्बर 27 -- चनपटिया। परिवार संग इलाज कराने पटना गए दंपति के बंद घर से चोरों ने सोना-चांदी के जेवरात, नकदी समेत लाखों के समान उड़ा लिए हैं। घटना चनपटिया के बरवाचाप मौजे में गुरुवार देर रात की है। अपर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। गृहस्वामी से फिलहाल आवेदन नहीं मिला है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। चनपटिया थाना क्षेत्र के बरवाचाप मौजे निवासी पीतांबर चौबे ने बताया कि उनका पुत्र मुकेश चौबे गुरुवार की दोपहर अपनी पत्नी के साथ घर में ताला बंद कर ईलाज कराने के लिए पीएमसीएच पटना चला गया। पीताम्बर चौबे शुक्रवार की सुबह जब घर की ओर गए तो घर का ताला खुला हुआ देख अवाक रह गए। घर में घुसकर कमरों की तलाशी ली तो देखा कि पेटी एवं बक्सा का समान जमीन पर बिखरा हुआ है। वही घर में रखे ल...