मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मीनापुर। थाना क्षेत्र के खुटौना गांव में मंगलवार की रात रविशचंद्र मधुकर के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने करीब 40 हजार रुपये नकद सहित साढ़े छह लाख रुपये के गहने और सामान की चोरी कर ली। परिवार के लोग छत पर सो रहे थे। चोर घर के पीछे से बांस के सहारे पहले छत पर चढ़े और सीढ़ी से नीचे उतरकर वारदात को अंजाम दिया। मामले को लेकर गृहस्वामी ने थाना में आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...