औरंगाबाद, सितम्बर 2 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के सिन्हा कॉलेज मोड़, अनुग्रह नगर मुहल्ला निवासी शैलेश कुमार सिंह के घर का ताला तोड़कर लाखों के गहने चोरी कर लिए गए। 29 अगस्त को इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार शैलेश कुमार सिंह पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बेली गए हुए थे। वहां से जब वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर छानबीन की तो चार अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, कान का झाला और 20 हजार रुपए नगद की चोरी कर ली गई थी। प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। बैट्री चोरी की प्राथमिकी दर्ज टंडवा थाना क्षेत्र में झरी बलथर निवासी कुश कुमार ने जियो टावर की बैट्री की चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। टेक्नीशियन के रूप में काम करने वाले कुश कुमार ने टंडवा थाना में प्राथमिकी दर्ज ...