मेरठ, अक्टूबर 22 -- दिल्ली रोड स्थित सरस्वती लोक कालोनी से चोरों ने लाखों की नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। घटना के समय गृह स्वामी परिजन संग रिश्तेदारी में गए हुए थे। थाना ब्रह्मपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सरस्वती लोक कॉलोनी निवासी सर्वेश चंद ने बताया कि वह अपनी पत्नी दीपा व बेटे दिव्यांश संग अपने साले के घर गए थे। घर का ताला लगा था। इस दौरान चोरों ने ताला तोड़ लिया और घर में घुस गए। अलमारी में रखी नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। वापस आने पर चोरी का पता चला। सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जांच की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला मेरठ। ब्रह्मपुरी के माधवपुरम निवासी सोनाल ने बताया कि उसकी शादी वर्ष-21-22 में रोहित रुहेला से हुई थी। ...