धनबाद, मई 28 -- हरिणा, प्रतिनिधि। बाघमारा थाना क्षेत्र के हरिणा बाजार निवासी दुकानदार सुधीर भदानी के घर का ताला तोड़कर सोमवार की देर रात चोरों ने सात लाख रुपए के जेवरात नगदी सहित अन्य समान की चोरी कर ली। सुधीर का हरिणा बाजार में ही मोबाइल की दुकान है। सुधीर सपरिवार रविवार को देवघर, तारापीठ पूजा करने के लिए गया हुआ था। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना सुबह आठ बजे सुधीर व बाघमारा पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। घटना की खबर सुनकर सुधीर करीब तीन बजे अपने घर पहुंचा। उसने पुलिस को कानबाली पांच जोड़ा, मांगटीका दो पीस, चैन एक पीस, अंगूठी तीन पीस, कंगन एक जोड़ा, नथिया एक पीस, नकचन एक पीस व चांदी का सिक्का, पायल आदि जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपया व नगद एक लाख रुपया चोरी होने की लिखित शिकायत दी। बाघमारा थानेदार चिरंजीत प्रसाद ने ...