गोपालगंज, अप्रैल 22 -- श्रीपुर थाना क्षेत्र के बलीभद्र परसा गांव में शुक्रवार की रात हुई चोरी चार दिन पहले एक रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने गया था परिवार फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के बलीभद्र परसा गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर करीब सात लाख रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली। मामले में मकान मालिका मुन्ना सिंह की पत्नी सुनीता देवी ने श्रीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि घटना से चार दिन पहले वह एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। घर पर उनका बेटा था, जो रात में दरवाजा बंद कर पुराने मकान में अपने दादा के पास सोने चला गया था। रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसपैठ की और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। शनिवार सुबह जब बेटा नए...