हापुड़, नवम्बर 27 -- गढ़मुक्तेश्व। नगर के महावीर कालोनी में गमी में शामिल होने के लिए गए परिवार के घर का ताला तोड़ चोर हजारों की नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मोहल्ला निवासी प्रीति ने बताया कि वह अपने देवर के आकस्मिक निधन के बाद 23 नवंबर को पति संग पैतृक गांव सलेमपुर गोसाई, थाना गजरौला अमरोहा गई हुई थीं। महिला ने बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे जब वह घर लौटी तो देखा कि घर का सेफ का ताला टूटा हुआ था और अलमारी का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। पीड़ित के अनुसार चोर ने घर में घुसकर एक जोड़ी चांदी की पायल, दो जोड़ी चांदी के बिछुए, दो एसबीआई के एटीएम कार्ड, करीब पांच ग्राम वजन की सोने की चेन तथा लगभ...