प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- चकसारा गांव निवासी वसीम अहमद पुत्र मुकीमउद्दीन ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात परिवार के लोग खाना खाकर सो गए थे। चोरों ने घर का ताला तोड़कर दो सोने के हार, दो लॉकेट सहित लगभग आठ लाख रुपये कीमत के गहने व 20 हजार रुपये नकद उठा ले गए। सुबह जब परिजन सो कर उठे तो दरवाजा खुला और सामान बिखरा था। सूचना दी गई तो पुलिस आई और घटना की जांच करके लौट गई। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की शिकायत मिली है, जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...